आज दिनांक 7/8/2022 आजादी का अमृत महोत्सव का जन जन तक पहुंचाने के लिए तिरंगे झंडे को घर घर फहराने के लिए ग्राम सभा अमाव में रैली के माध्यम से गांव के नागरिकों को जागरूक किया गया की 15 अगस्त को घर-घर में तिरंगे झंडे को फहराया जाए तिरंगा झंडा ही हमारी शान है और पहचान है
रैली में सुनील चौहान बबलू चौहान विजय प्रताप जितेंद्र कनौजिया विजय चौहान नगीना चौहान वीरेंद्र चौहान दिलीप चौहा हीरालाल यादव पीके यादव धनंजय जायसवालअभिषेक कुमार पीएन गुप्ता आदि शामिल थे
रैली का संचालन पीके इंटरटेनमेंट भोजपुरी चैनल के द्वारा किया गया
इस रैली का वीडियो इस चैनल के माध्यम से यूट्यूब पर देखा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment