ओपीडी कक्ष मे मरीज का बाहरी दलाल के द्वारा जांच करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ तेजी से वायरल
अस्पताल से दलालों को बाहर करने को लेकर हास्पिटल के जिम्मेदार अधिकारियों ने टेके घुटने
चंदौली(मीडिया टाइम्स)। जहां बेहतर स्वास्थ सुविधाओं को लेकर शासन के द्वारा विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जा रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर लगातार मानिटरिंग भी की जा रही है लेकिन शासन के लाख प्रयासों के बाद भी जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही है और जिम्मेदार अधिकारी मरीजों को बेहतर सुविधाओं को लेकर लापरवाह बने हुए है।
दरअसल पुरा मामला चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के शनिवार शाम करीब 4 बजे का है जहां जनपद का पहाड़ी क्षेत्र अतिपिछड़ा होने से सरकार के द्वारा लगातार मानिटरिंग भी की जाती है जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सके लेकिन जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया बराबर अपने नये नये कारनामा से स्वास्थ्य विभाग की जमकर किरकिरी करवाता रहता है। आपको बताते चले की जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे ओपीडी कक्ष मे खुलेआम चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की मौजूदगी मे बाहरी दलाल मरीज का जांच करता नजर आ रहा है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौन नजर आ रहे है।
गौरतलब बात यह है कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही एक बाहरी दलाल के द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को इंजेक्शन लगा दिया गया था जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर हो गई थी।
सुत्रो की माने तो अस्पताल के बाहर खुले मेडिकल संचालकों व प्राइवेट पैथालॉजी के दलाल बराबर अस्पताल परिसर ओपीडी कक्ष समेत चिकित्सक के चेंबर मे देखे जा सकते है लेकिन सब जानकारी के बाद भी अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी मौन नजर आते है।
अब देखना है कि ओपीडी कक्ष मे खुलेआम जांच करने का वीडियो वायरल होने के बाद कोई कार्यवाही होती है या मामले को ठंडे बस्ते मे डाल दिया जाता है ।
No comments:
Post a Comment