मीडिया टाइम्स न्यूज
चंदौली जनपद के आने वाले मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के भीसौड़ी गांव के पास बाइक लूट का प्रयास करने वाले दो लोगों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीसौडी गांव के पास एक बाइक सवार को मारपीट कर उसकी बाइक लूटने का प्रयास किया गया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें बीरु से पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि वह और कमलेश कुमार पुत्र स्व शिववचन निवासी हेरिटेज बाइपास धनपारपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी रोहित पासवान पुत्र रामचन्दर निवासी ग्राम मढ़िया, संजीव पुत्र मुन्ना लाल निवासी ग्राम मढिया थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली भिसोड़ी तिराहे के पास खड़े होकर बाइक वालों को लूटने के लिये मौजूद थे।
उसी वक्त वहां से एक बाइक पर दो लोग जाते हुए दिखे तो हमारे द्वारा उनको हाथ देकर रोका गया व उनकी बाइक छीनने का प्रयास किया जाने लगा परन्तु जब वो बाइक देने को तैयार नहीं हुए तो हमारे द्वारा उनको डंडे से पीटा जाने लगा। तभी वहां पर गांव वाले भी आ गये। जिसके बाद हम लोग (बीरु पुत्र कैलाश), रोहित व संजीवन वहां से भाग गए। कमलेश को गांव वालों द्वारा पकड़ लिया गया था।
वही इस बारे में पुलिस ने बताया कि अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही उनको भी पकड़ लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment