पुलिस ने मौके का उठाया फायदा बाइक लूट का प्रयास करने वाले दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, December 26, 2022

पुलिस ने मौके का उठाया फायदा बाइक लूट का प्रयास करने वाले दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार


मीडिया टाइम्स न्यूज




चंदौली जनपद के आने वाले मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के भीसौड़ी गांव के पास बाइक लूट का प्रयास करने वाले दो लोगों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भीसौडी गांव के पास एक बाइक सवार को मारपीट कर उसकी बाइक लूटने का प्रयास किया गया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें  बीरु से पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि वह और कमलेश कुमार पुत्र स्व शिववचन निवासी हेरिटेज बाइपास धनपारपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी रोहित पासवान पुत्र रामचन्दर निवासी ग्राम मढ़िया, संजीव पुत्र मुन्ना लाल निवासी ग्राम मढिया थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली भिसोड़ी तिराहे के पास खड़े होकर बाइक वालों को लूटने के लिये मौजूद थे।



उसी वक्त वहां से एक बाइक पर दो लोग जाते हुए दिखे तो हमारे द्वारा उनको हाथ देकर रोका गया व उनकी बाइक छीनने का प्रयास किया जाने लगा परन्तु जब वो बाइक देने को तैयार नहीं हुए तो हमारे द्वारा उनको डंडे से पीटा जाने लगा। तभी वहां पर गांव वाले भी आ गये। जिसके बाद हम लोग (बीरु पुत्र कैलाश), रोहित व संजीवन वहां से भाग गए। कमलेश को गांव वालों द्वारा पकड़ लिया गया था। 



वही इस बारे में पुलिस ने बताया कि अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही उनको भी पकड़ लिया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad