ट्रेन की चपेट में आने से मामा भांजे की मौत, गांव मे दौड़ पड़ी शोक की लहर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, December 30, 2022

ट्रेन की चपेट में आने से मामा भांजे की मौत, गांव मे दौड़ पड़ी शोक की लहर



अलीनगर(मीडिया टाइम्स)। थाना क्षेत्र के पटपरा गांव निवासी सुनील चौहान  उर्फ़ पिंटू की मौत की खबर से पुरे गांव मे शोक की लहर दौड़ गयी, जब ग्रामीणों ने सुना की सुनील चौहान जो की पेशे से एक फोटोग्राफर थे और ओम कम्प्यूर स्टूडियो के मालिक थे उनकी ट्रेन की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गयी, सुनील चौहान बाईक से अपने भांजे भरत चौहान के मृत्यु हो जाने के कारण उनके घर सत्वना देने के लिए जा रहे थे लेकिन संयोग कुछ और ही था, काफ़ी कुहासे  होने के कारण, बीच  मे शहरोई गांव के पास स्थित रेलवे क्रासिंग को जैसे ही पार कर रहे थे तभी वो अचानक ट्रेन के चपेट मे आ गए और  मौके पर ही मौत पर ही मौत हो गई। मौके पर कुछ समय बाद अलीनगर थाना अंतर्गत तारापुर पुलिस चौकी से पुलिस पहोच गयी जो लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाश को उनके परिजनों को सौप दी।




हादसे  मे मौत के बाद जागी स्थानीय पुलिस ने शहरोई मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर  आने जाने वालों पर रोक लगाने प्रारम्भ कर दी,प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरोई गांव के पास मुगलसराय पटना रूट के लिए ट्रेन बहोत ही तेज गति से गुजरती हैं जहाँ पर मानव रहित रेलवे क्रासिंग हैं जहाँ से आसपास के कई गांव के लोग गुजरते हैं जिससे हादसे की गंभीर समस्या बनी रहती हैं।



 पेशे से फोटोग्राफर रहे सुनील चौहान की उम्र लगभग 39 वर्ष रही होंगी की एक्सीडेंट मे मौत हो गयी,वो अपने पीछे दो बच्चे युवराज चौहान उम्र लगभग 13 वर्ष व शिवराज चौहान उम्र लगभग 11 वर्ष व पत्नी रीना देवी को छोड़ गए, पत्नी व बच्चो का रो रोरकर बुरा हाल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad