संवाददाता- मो तसलीम
चकिया,शहाबगंज(मीडिया टाइम्स)। सेमरा मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर के नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में कुल 568 मरीजों ने कराया रजिस्ट्रेशन
21 मरीजों को चिन्हित कर आपरेशन के लिएभेजा गया वाराणसी।शिविर में मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री सत्यानंद रस्तोगी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा तन, मन, धन, तीन उपकरणों में से जो व्यक्ति कोई भी उपकरण समाज के श्रेष्ठ कामों में नियोजित करता है उसे एक श्रेष्ठ मनुष्य ही कहा जायेगा। केवल धनवान बलवान अथवा महामना मात्र होने से कोई श्रेष्ठता का अधिकारी नहीं हो सकता। जिसका धन, बल और महामानवता समाज के किसी काम नहीं आती वह अपने काम में कितना ही श्रेष्ठ एवं महान बनता रहे वस्तुतः समाज उसे श्रेष्ठ मानने और प्रतिष्ठा में कृपणता ही बरतेगा। इसलिए हमारा प्रत्येक पल का जीवन देश और समाज के का आ जाये,यही जीवन की धन्यता है।
शिविर में प्रत्येक शिविर की भांति इस बार भी एक निराश्रित दिव्यांग व्यक्ति रामदुलारे (ठेकहां)की आर्थिक सहायता की गई।
शिविर में प्रमुख रूप से मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह,डा.शहजाद,डा.अमरेश उपाध्याय, पंडित रामबोला तिवारी, पंडित कार्तिकेय तिवारी, अंकुर सिंह,अजय सिंह, संजय पाल, बिपिन, मोनू भगत, रामकुमार बाबा, मोछू भैया, विरेन्द्र भूषण तिवारी, विनोद मौर्य, नरेन्द्र भूषण तिवारी , नन्दलाल प्रजापति इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment