चकिया(मीडिया टाइम्स)। तहसील क्षेत्र के आने वाले नौडीहा कस्बा में प्राथमिक विद्यालय नौडीहा में अध्यक्ष पद का चुनाव 26/12/2022 दिन सोमवार को कराया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 2 लोग खैरुन्निसा उर्फ झुंनी और हामिद ने प्रतिभाग किया था।
जिसमें कांटे की टक्कर थी, जिसमे खैरुन्निसा उर्फ झुंनी ने 4 वोटों से विजई हुई।
वही आपको बता दें कि इस अध्यक्ष पद का चुनाव प्रत्येक 2 सालों के लिए कराई जाती है जिसका प्रमुख कार्य विद्यालय में हो रहे, विकास कार्यों की विवरण सूची की देखरेख में होती है।
वही खैरुन्निसा उर्फ झुंनी के द्वारा बताया गया कि पिछले दो बार से मैं निर्विरोध जीतती आई हूं, इस बार मैं तीसरी बार चुनाव जीती हु इसमें विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता वोट करके प्रतिभागी को जीताते हैं।
वही आज दिनांक 27/12/2022 दिन मंगलवार को इस जीत की खुशी में पूरे ग्रामीणों के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया वहीं माला पहना कर भी सम्मानित किया गया जिससे पूरे गांव के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ था।
No comments:
Post a Comment