मुग़लसराय के अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी में एक मकान के अंदर एक युवती की गला रेतकर हत्या का मामला संज्ञान में आया है।
उसके बाद तत्काल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने में जुट गए हैं।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि लोको कॉलोनी के एक मकान में 22 साल की एक युवती की हत्या की गई है। मौके पर लूट या चोरी के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोट को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि युवती की हत्या गला काटकर की गई है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।
एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस सारे एंगल को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल में जुट गई है। परिवार के लोगों द्वारा जो तहरीर दी जाएगी, उसी के हिसाब से मुकदमा लिखकर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार आगे कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment