पम्प का यंत्र हुआ धवस्त, जलनिगम की सप्लाई है ठप, कर्मचारी है मस्त - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, December 29, 2022

पम्प का यंत्र हुआ धवस्त, जलनिगम की सप्लाई है ठप, कर्मचारी है मस्त


चकिया(मीडिया टाइम्स)। शहाबगंज कस्बा में बने जलनिगम में लगे पंप की यंत्र जलने से पानी की आपूर्ति लगभग चार दिनों से ठप है।

जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।



वही पप्पू का कहना है कि सालभर से पाइप भी लीकेज है जिससे पानी गली में बहता रहता है जिससे हम लोगों को बहुत परेशानी होती है और गंदा पानी भी आने लगता है, जिससे गंभीर बीमारी होने की आशंका है, वही बार बार शिकायत करने पर भी कर्मचारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती ग्रामीणों ने शीघ्र समाधान कराए जाने की उठाई मांग।


वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल निगम के द्वारा पानी की व्यवस्था और पाइप लाइन के लीकेज होने के कारण गंदे पानी का आदान-प्रदान होना नहीं बंद हुआ तो हम लोग धरना प्रदर्शन के लिए उतारू हो जाएंगे और मामला बढ़ा तो चक्का जाम भी करेंगे।



वही जल निगम आपरेटर राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा बताया गया कि पानी सप्लाई करने वाला मोटर जल गया है जिसके वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है वही मोटर जैसे ही बनता है उसी तरह पानी की सप्लाई की जाएगी।


इस दौरान स्थानीय निवासी रतन सोनकर, भोले सोनकर, आसिफ,राजेश जायसवाल, पप्पू,गंगा कुमार, प्रदीप सोनकर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad