चकिया(मीडिया टाइम्स)। क्षेत्र के दिरेहू ग्राम सभा अंतर्गत बैरा वनवासी बस्ती में आज रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते 10 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। संतोष वनवासी का सात माह का पुत्र भी अगलगी की भेंट चढ़ गया। घटना से अफरा-तफरी मच गई।
वही सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। अभी तक जाल माल के नुकसान का सही आकलन नहीं हो सका है। हालांकि कई पशुओं के झुलकर मरने की भी सूचना है।
चकिया ब्लाक के दिरेहू गांव सभा की मुसहर बस्ती में रात को अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। देखते ही देखते 10 झोपड़ियां धू-धूकर जलने लगीं। लोग इधर उधर भागने लगे और आग बुझाने में जुट गए। संतोष वनवासी का सात माह के पुत्र की आग में झुलसने से मौत हो गई। झोपड़ी में रखा घर गृहस्थी का सामान भी स्वाहा हो गया। प्रधान प्रतिनिधि इम्तियाज अहमद ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। जिला प्रशासन से भी प्रभावितों की आर्थिक मदद की मांग की है।
No comments:
Post a Comment