(रिपोर्ट-मो. तसलीम)
चकिया/शहाबगंज(मीडिया टाइम्स)। सेमरा मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर के नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर इस शुक्रवार भी लगा। जिसमे कैंसर से पीड़ित लटाव निवासी लाल जी प्रसाद को दी गई आर्थिक सहायता। शिविर में अपना विचार व्यक्त करते हुए रिंकू विश्वकर्मा (मातृभूमि सेवा ट्रस्ट)ने कहा श्रेष्ठता पाने के भ्रम में धन की लिप्सा में लिप्त कोई भी व्यक्ति श्रेष्ठ नहीं हो सकता। जो व्यक्ति अपनी स्थिति के अनुसार समाज अथवा व्यक्ति की सेवा करता है अथवा अपने किसी काम से उस आन्तरिक महानता का परिचय देता है जो उसकी आत्मा में सोई रहती है और जिसे मनुष्यता की उपाधि से पुकारा जाता है वही व्यक्ति वास्तविक श्रेष्ठता का अधिकारी है।और दु:ख से पिड़ित व्यक्तियों के काम आना ही मनुष्यता का लक्षण है।
शिविर का संचालन कोषाध्यक्ष सत्यानंद रस्तोगी ने और आभार पंडित रामबोला तिवारी ने किया। शिविर में प्रमुख रूप से आर.के नेत्रालय परिवार के सदस्यों के साथ बाबू टोनी सिंह, डा. शहजाद,डा. अमरेश,चन्द्रशेखर शाहनी, सुमंत कुमार मौर्य, नन्दलाल प्रजापति, धर्मेंद्र शाहनी, नरेन्द्र भूषण तिवारी, ,सोनू जायसवाल,संजय कुमार सिंह:(अध्यक्ष मातृभूमि सेवा ट्रस्ट) विरेन्द्र भूषण तिवारी,अजय सिंह सत्यानंद रस्तोगी इत्यादि लोग सम्मिलित रहे।
No comments:
Post a Comment