पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं पुरस्कार घोषित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी
नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल निर्देश पर थाना चकरघट्टा के प्रभारी निरीक्षक हरिचन्द्र सरोज के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत आज दिनांक 02.01.2023 को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन,चेकिंग के दौरान मझगाँई मोड़ बरहवां पुल से पुरस्कार घोषित बारण्टी सतीश उर्फ सुरेन्द्र हरिजन पुत्र कल्लू हरिजन निवासी ग्राम मझगवां थाना चकरघट्टा नौगढ़ जनपद चन्दौली जिसपर अहरौरा जनपद मीरजापुर पुलिस अधीक्षक
द्वारा गिरफ्तारी हेतु 25,000/- रूपए का पुरस्कार घोषित किया गया है था वही न्यायालय मीरजापुर द्वारा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र व धारा 82, 83 सीआरपीसी का आदेश जारी किया गया था को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अपराधी / वारण्टी पूर्व में कई नक्सली गतिविधियों में भी लिप्त रहा।
No comments:
Post a Comment