पावर हाउस पर बना शौचालय बना शो पीस, लाइनमैनो ने शिकायत करके कार्यवाही की उठाई मांग - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, January 18, 2023

पावर हाउस पर बना शौचालय बना शो पीस, लाइनमैनो ने शिकायत करके कार्यवाही की उठाई मांग

 

धानापुर(मीडिया टाइम्स)। पावर हाउस पर बना 6 माह पूर्व शौचालय जमीन के अंदर लगभग 1फीट धस गया। इसका अभी पेंट का काम भी पुरा नही हुआ है। पावर हाउस पर बना शौचालय वहा के लाइन मैन और कर्मियों के लिए बनाया गया  था। जो 1महिने से शो पीस बना है। विद्युत कर्मियों का का कहना है की पिछले 1माह से ये ऐसे ही पड़ा है जिसका सुधबूध लेने वाला कोई नही है। और कर्मियो ने ये कहते हुए आरोप लगाया की इसकी टंकी से गंदी महक के कारण पास मे रशोईया है जहा खाना बनाना पड़ता है पर महक के कारण बना नही पाते। और शौचालय की सीढ़िया भी टूट कर दिवार से अलग हो गयी है।

 जिससे शौचालय मे जाने पर गिरने का डर बना रहता है। शिकायत कर्ता मे लाइन मैन अजय, सभाजित,राजकुमार, सियाराम, नरेन्द्र प्रताप ,अनिल पांडेय,  रामकृत, उमेश पाल,सुदामा,वीरेंद्र, गोलू आदि लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad