जन चौपाल का हुआ आयोजन, विधायक रमेश जायसवाल ने दी कई प्लानो पर जोर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, January 2, 2023

जन चौपाल का हुआ आयोजन, विधायक रमेश जायसवाल ने दी कई प्लानो पर जोर

आज दिनांक 2 जनवरी 2023 को ग्राम पंचायत गोपालापुर विकासखंड नियमताबाद में चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार जन चौपाल /जनसंपर्क के अंतर्गत वृहद कैंप लगाया गया 

जिसमें माननीय विधायक श्री रमेश जायसवाल जी (विधानसभा मुगलसराय )उप जिलाधिकारी( पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर ) तहसीलदार (पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर) खंड विकास अधिकारी (नियमताबाद ) एडीओ पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी ( नियमताबाद ), पशु चिकित्सा अधिकारी नियमताबाद आदि द्वारा प्रतिभाग करते हुए जन समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर ही कई समस्याओं का निस्तारण भी किया गया।

पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय हेतु भूमि भी तहसील एवं ब्लॉक की संयुक्त टीम द्वारा  चिन्ह अंकन कराया गया


 इस उपलक्ष्य पर माननीय विधायक ने अभियान के उद्देश्यों पर जोर देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा जनसहभागिता करने का आह्वान किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग , स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग आदि की स्टॉल लगी तथा नए रजिस्ट्रेशन हुए एवं समस्याओं का निस्तारण हुआ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad