ट्रांसफार्मर बना शोपीस, बिजली समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं,शिकायत के बाद भी जिम्मेदार है मौन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, January 14, 2023

ट्रांसफार्मर बना शोपीस, बिजली समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं,शिकायत के बाद भी जिम्मेदार है मौन

 

सकलडीहा(मीडिया टाइम्स)। चंदौली नागेपुर ग्राम सभा में 2 दिन पूर्व लगे दो ट्रांसफार्मर शोपीस का काम कर रहा है जहां पिछले कई दिनों से लो वोल्टेज की समस्या से जनता जूझ रही थी जिसकी शिकायत भी की गई परंतु लो वोल्टेज की समस्या तो दूर नहीं हुई अपितु ट्रांसफार्मर ही जल गया। जिस वक्त ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था उसी समय नागरिकों ने विरोध करने के साथ बिजली कर्मचारियों को सूचित किया था कि ट्रांसफार्मर से तेल रिसने की समस्या उत्पन्न है। परंतु लोगों की बातों को नजरअंदाज करते हुए बिजली कर्मचारियों द्वारा डैमेज ट्रांसफार्मर को ही लगा दिया गया था।



 जिसके फल स्वरूप दूसरे दिन ही ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण ग्राम सभा में अंधेरा कायम हो गया। वही इस बारे में ग्रामीणों में आक्रोश है कि सरकारी कर्मचारियों को सूचना देने के बाद भी इस प्रकार की लापरवाही कहीं ना कहीं जनता के साथ नाइंसाफी का काम कर रही है। वही सोनू चौरसिया,संजय गुप्ता, अनिल जायसवाल, सोनू भारती, सोहन गुप्ता के साथ अन्य लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर को लगाते समय बिजली कर्मचारियों को दिखलाया गया था कि ट्रांसफार्मर से तेल रिस रहा है।

 परंतु बिजली कर्मचारियों द्वारा हम लोगों की एक बात भी नहीं सुनी गई और आज त्यौहार के दिन भी हम लोग अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए बेबस है। वहीं दूसरी तरफ सकलडीहा तहसील प्रांगण के पास भी ट्रांसफार्मर के खराब होने की सूचना प्राप्त हो रही है जहां उपस्थित दुकानदारों द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि ट्रांसफार्मर लगाकर जाते ही ट्रांसफार्मर खराब हो गया। यह विद्युत कर्मचारी खराब ट्रांसफार्मर लगाकर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं जिससे जनता में भारी आक्रोश का व्याप्त है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad