ठंड के मद्देनजर देखते हुए नगर के समाजसेविका ने अपने निजी खर्च पर जलवा रही अलाव
चकिया(मीडिया टाइम्स)। भीषण ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है। नगर के 30 स्थानों पर नगर पंचायत के अनुसार अलावायें जा रहे है। लेकिन कम अलाव जलने की शिकायत बार- बार हो रही है।
जिसकों संज्ञान में लेकर प्रमुख समाजसेविका पूर्व चेयरमैन की पुत्रवधु भाजपा नेत्री दिव्या जायसवाल अपने निजी खर्च पर वार्ड 8 और वार्ड 10 की , भराने बस्ती, कोहराने बस्ती, सोनकर बस्ती, शहीद बाबा, हनुमान जी मंदिर ,चौक झंडा पूरब गली,इत्यादि नगर सहित वार्डो में लकड़ी गिरवाकर अलाव जलवा रही हैं। कम स्थानों पर अलाव जलाये जाने की शिकायत बीते दिनों ईओ व समाधान दिवस के दौरान एसडीएम से व्यापार मंडल व भाजपा के नेताओं ने किया था। कार्यवाई न होने पर स्वयं आगे आकर पिछले कई दिनों से नगर व वार्डो में अलाव जला रही हैं।
इसी क्रम में नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन कैलाश प्रसाद की पुत्र बधु व भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री निजी खर्च पर वार्डो मुहल्लों में लकड़िया गिरवाकर अलाव जलाने की व्यवस्था कर रही हैं।
इस ठंड में जलते कर रहे हैं। अलाव से लोगों को काफी राहत महसूस हो रही हैं।
No comments:
Post a Comment