गंगा‍ विलास क्रूज के पर्यटकों का डीएम के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत, विदेशियों ने देखा लार्ड कार्नावालिस का मकबरा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, January 14, 2023

गंगा‍ विलास क्रूज के पर्यटकों का डीएम के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत, विदेशियों ने देखा लार्ड कार्नावालिस का मकबरा

गाजीपुर(मीडिया टाइम्स)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 जनवरी को गंगा विलास क्रूज को वाराणसी से रवाना किया था जो कि कल शाम गाजीपुर के जमानियां पहुंचा था और रात्रि में क्रूज वहीं रुका और आज सुबह रजागंज जेटी पर पहुंचा। रजागंज जेटी पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी समेत मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों ने विदेशी सैलानियों का फूल एंव मालाओ से भव्य स्वागत किया। 

वहीं प्रयागराज से आयी लोक नृत्य कला ढेढिया की टीम ने सैलानियों का अपनी पारम्परिक नृत्य ढेढिया से स्वागत किया और उसके बाद जिलाधिकारी एंव सहायक प्रोफेसर डा0 सारिता सिंह ने विदेशी सैलानियों स्वागत करते हुए जनपद के इतिहास के बारे मे अवगत कराया कराया। रजागंज जे0टी0 पर ही विदेशी सैलानियों को गाजीपुर की ओडीओपी योजना के तहत बनी हुई वॉल हैंगिंग भी भेंट स्वरूप दिया गया जिसको उन्होने प्रशन्नता पूर्वक ग्रहण भी किया। 

उसके बाद विदेशी सैलानी  ई-रिक्शा के माध्यम से लार्ड कार्नवालिस के मकबरा पहुंचकर मकबरा का दीदार किया एवं लार्ड कार्नवालिस के बारे मे विस्तृत जानकारी ली। लार्ड कार्नवालिस गेट पर पहुचे ही विदेशी पर्यटको का धोबिया नृत्य से भव्य स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने  कहा कि ये हमारे लिये गौरव की बात है कि गंगा विलास क्रूज यहां पहुंचा है। लार्ड कार्नवालिस का मकबरा घूमने के बाद  दोपरहर 01:30 बजे क्रूज आगे के लिये रवाना हुआ। जनपद में स्वागत से लेकर भ्रमण एवं गन्तव्य तक विदेशी सैलानी प्रसन्न दिखे।  गंगा विलास क्रूज का गाजीपुर में पहला पड़ाव है और काशी के बाद लहुरी काशी का कितना महत्व है इस बात से समझा जा सकता है। बताते चले की दिनांक 13 जनवरी को मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सबसे लंबे जलमार्ग पर वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए गंगा विलास क्रूज और मालवाहक जलयान को वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 

इसके साथ उन्होंने गंगा पार रेती पर बसी टेंट सिटी और गाजीपुर व बलिया में बनी चार फ्लोटिंग जेटी का बटन दबाकर उद्घाटन किया। वहीं बिहार के दो जिलों में पांच सामुदायिक घाट की भी आधारशिला रखी। 



मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, अपर उपजिलाधिकारी आकाश कुमार, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी दिव्या तिवारी, जी एम डी आई सी प्रवीण मौर्या, जिला पूर्ती अधिकारी कुमार निर्मलेन्दू, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad