(रिपोर्ट- तौफ़ीक़ खान)
वाराणसी(मीडिया टाइम्स)। न्याय की गुहार लगाते दर दर की ठोकर खाने के बाद आज काजल चौबे ने उपजिलाधिकारी सदर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की उम्मीद की है प्रार्थना पत्र के माध्यम से काजल चौबे ने बताया कि वह थाना चौबेपुर के मोहन दास पुर गांव की रहने वाली है वह अपने आबादी की जमीन पर अपना घर निर्माण करवा रही है, जिसे विपक्षी व्यास चौबे, अनुरोध चौबे, साधना कई लोग मिलकर मारपीट करके ढलाई का कार्य रुकवा दिया है, व गाली गलौज करते हुए मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया और उन्होंने धमकी दिया कि अगर ढलाई का कार्य करवाई तो बहुत बुरा होगा।
जिस संबंध में पीड़िता ने पूर्व में स्थानीय चौकी थाना पर मदद की गुहार लगाई लेकिन अभी तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल पाया जिस संदर्भ में आज पीड़िता ने उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन दिया।
No comments:
Post a Comment