चहनियां(मीडिया टाइम्स)। बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरकला स्थित प0 रामाधार जे तिवारी कालेज छात्र अभिषेक गिरी विगत तीन दिनों से लापता है । वह घर से विद्यालय के लिए चला था किन्तु विद्यालय नही पहुँचा । परिजनों ने थाने में तहरीर दी है ।
ग्राम बन का मछुआरा ,थाना कुढ़नी,जिला कैमूर बिहार प्रान्त का रहने वाला अभिषेक गिरी पुत्र रणधीर गिरी थाना क्षेत्र के महुअर कला स्थित प0 राम आधार जे तिवारी कालेज में सिविल ई का छात्र है । जो 17 जनवरी को घर से कालेज जाने के लिए जमनिया से निकला था । किन्तु अब तक कोई पता नही चल पाया । बड़ा भाई मिन्टू गिरी ने बुधवार की दोपहर में बलुआ थाने में लिखित तहरीर देते हुए बलुआ इंस्पेक्टर को बताया कि हमने सब जगह रिश्तेदारी,मित्रों ,सगे सम्बन्धियो के यहां पता किया है किंतु कुछ भी पता नही चल पाया है।
बलुआ इंसेक्टर विनय प्रकाश ने महुअर चौकी इंचार्ज अवध बिहारी को जांच कर पता करने का निर्देश दिया है।
No comments:
Post a Comment