तार का दृश्य जिससे करंट लगने से बालक की हुई मौत
नई बाजार(मीडिया टाइमस)। सकलडीहा तहसील अंतर्गत धरहरा गांव में बिजली की करंट लगने से एक बालक की मौत हो गई वहीं घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है बताया जा रहा है कि राहुल बनबसी पिता वकील बनबसी जो की मेहनत मजदूरी कर कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है वही उसका पुत्र राहुल किसी कबाड़ फेरी वाले को कुछ खरीदने के लिए लोहे की दी हुई बिजली के अर्थ को जो जमीन मे लगाया गया था।
बालक उसी को हाथो से निकालने लगा चुकी उस लोहे के तार में अर्थिंग की सप्लाई लगाई गई थी जिससे अर्थिंग में सटा ही रह गया और उसकी मौत हो गई। जिससे वहां पर भारी संख्या में भीड़ उपस्थित हो गई वहीं उपस्थित लोगों द्वारा आसंका में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया जिससे पूरे ग्राम सभा में गम का माहौल व्याप्त हो गया।
No comments:
Post a Comment