स्वामी विवेकानंद के विचारो को अपने जीवन में उतारे - सागर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, January 12, 2023

स्वामी विवेकानंद के विचारो को अपने जीवन में उतारे - सागर

 स्वामी विवेकानन्द जी कहते थे की उठो और जागो और तब तक रुको नही, जब तक की तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते



चकिया(मीडिया टाइम्स)। चंदौली राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द जी के जयंती पर  मनाया जाता है। स्वामी  विवेकानन्द जी को याद कर श्रद्धांजलि देने के साथ। उनके दिए ज्ञान बातों सीखों व उनके चरित्र के एक छोटे से हिस्से को अपने जीवन में उतारे , तो हमे सफल होने से कोई नही रोक सकता।



स्वामी विवेकानन्द जी कहते थे की उठो और जागो और तब तक रुको नही, जब तक की तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।उनका मानना था कि जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी। जो तुम सोचते हो , वो बन जाओगे। राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्थानीय ब्लॉक चकिया के अंतर्गत मुजफ्फरपुर लाठेपर सागर ने कहा की अगर आपके अंदर आत्मविश्वास है तो आप जीत जाओगे उसके साथ जीत के लिए उतनी ही मेहनत करनी पड़ती है।



 यदि तुम खुद को  कमजोर समझते हो, तुम कमजोर हो जाओगे अगर खुद को ताकतवर समझते हो तो ताकतवर हो जाओगे। अपने आत्मविश्वास को हमेशा सकारात्मक रखना चाहिए।







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad