नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ब्याप्त मनमानी से नौनिहालों व कुपोषित बच्चों को कभी भी पुष्टाहार देय नहीं
(रिपोर्ट- इंद्रजीत भारती)
नौगढ(मीडिया टाइम्स)। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देवदत्तपुर गांव में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में तहसीलदार सुरेश चंद्र के समक्ष पोषाहार वितरण नहीं होने की शिकायत करने पहुंची महिलाओं को बाल विकास परियोजना अधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने खूब खरी खोटी सुनाई।
इस बारे में बताया जाता है कि देवदत्तपुर गांव में नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ब्याप्त मनमानी से नौनिहालों व कुपोषित बच्चों को कभी भी पुष्टाहार देय नहीं होता है।
जिसकी शिकायत गांव में आयोजित जन चौपाल में रेनू चौहान के नेतृत्व में पहुंची दर्जनों महिलाओं को बाल विकास परियोजना अधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काफी भड़क कर आरोपों को निराधार बतलाया।
तहसीलदार ने बताया कि जन चौपाल में प्राप्त शिकायतों की गहन जांच पड़ताल कराई जाएगी।जिसमें आरोप पुष्ट होने पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment