सेंध मारकर चोरों ने पार किया लाखो का सामान, व्यक्ति ने थाने में पहुँच लिखाई रिपोर्ट - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, January 12, 2023

सेंध मारकर चोरों ने पार किया लाखो का सामान, व्यक्ति ने थाने में पहुँच लिखाई रिपोर्ट

 


फोटो नम्बर-सराय गांव में मकान में खोदी गयी सेंध व कमरे में बिखरा सामान



चहनियां(मीडिया टाइम्स)।।चंदौली बलुआ थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी किलोमीटर की दूर सराय गाव में चोरो ने सचिन राम के पीछे सेंध मारकर घर से लाखों रूपये मूल्य के आभूषण,बर्तन व कीमती साड़ियों पर हाथ साफ कर दिया । घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई । बलुआ थाने में लिखित तहरीर दी है । वही एक घर मे चोरी का प्रयास विफल रहा ।



             सराय गांव के रहने वाले सचिन राम का परिवार बलबुद्धवार की देर रात को खाना खा सो गया । चोरो ने मकान के पिछले हिस्से से सेंध लगाकर बक्से से नथियां, मागटींका, करधनी, दो सोने की सिकड़ी,चांदी की दो पायल,दो नग सोने की अगूठी,दो सोने का लाकेट , फूल के वर्तन व कीमती साड़ियों लेकर चलते बने। परिजनों को इसकी जानकारी सुबह  उठने पर हुई। सामान गायब देख परिजन सन्न रह गये । जब ग्रामीण सिवान में शौच करने तो कुछ दूर टूटी हुई अटैची व बक्सा देख तो हेा हल्ला करने लगे। वही पिड़ित परिजनों ने पुलिस लिखित तहरीर दे दी है । वही चोर पास स्थित कमलेश राम के भी मकान में नकब खोदकर मकान अन्दर घुसे लेकिन सफलता नही मिल पाई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad