नौगढ(मीडिया टाइम्स)। जिलाधिकारी ईशा दूहन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता ने शुक्रवार को देर रात क्षेत्र के पशु आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण कर के पशुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का हकीकत परखा। जहां पर कुछ कमियां प्रतीत होने पर तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया।
उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता ने बताया कि पशु आश्रय स्थल चकचोईयां व नौगढ (काजी हाऊस)का रात्रि में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान पशुओं को नाकाफी कोट पहनाया हुआ पाया गया। साथ ही अलाव की समुचित व्यवस्था रही। पशु आश्रय स्थलों पर समुचित साफ सफाई का अभाव रहा।जिसके लिए कार्यरत कर्मियों को सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया गया है।वहीं पशुओं को देय भूसा चारा व खली ईत्यादि सामानो की उपलब्धता के बारे में भी पूछताछ कर मौजूद सामग्री का मिलान स्टाक रजिस्टर से किया गया।
No comments:
Post a Comment