(संवाददाता- मो तसलीम)
शहाबगंज(मीडिया टाइम्स)। जहां एक तरफ शासन प्रशासन के द्वारा इस भीषण ठंडी को देखते हुए प्रत्येक गांवों और नगरों में अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है वहीं एक तरफ कस्बावासियों में अलाव की व्यवस्था ना होने से आक्रोश में आकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
दरअसल पूरा मामला चकिया तहसील क्षेत्र के आने वाले शहाबगंज कस्बा से है जहां पर शहाबगंज कस्बा के चौराहे, त्रिमुहानी व बाजारों में अलाव की व्यवस्था क्षेत्रीय जिम्मेदारों के द्वारा नहीं कराई जा रही है। जिससे कि इस कड़ाके की ठंड में अनहोनी होने की भी आशंका जताई जा रही है।
वही कस्बावासी राजेश विश्वकर्मा के द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष जब ठंडी पड़ रही थी तो उस समय जिम्मेदारों के द्वारा शहाबगंज क्षेत्र के चौराहे, त्रिमुहानी और बाजारों में अलाव की व्यवस्था कराई जा रही थी, लेकिन इस बार इतनी कड़ाके की ठंड होने के बावजूद अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है जिससे कि पूरे कस्बावासी आक्रोशित है।
वही अब देखना यह है कि मामले का उजागर होने के बाद इस कड़ाके की ठंड में ग्रामवासियों और बाजारों में अलाव की व्यवस्था की जाती है या जिम्मेदार मौन रहते हैं।
No comments:
Post a Comment