पूर्वाचल केशरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सम्पन्न,मौके पर कई जिलों के पहलवानो ने दिखाया अपना दमखम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, January 4, 2023

पूर्वाचल केशरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सम्पन्न,मौके पर कई जिलों के पहलवानो ने दिखाया अपना दमखम



चकिया(मीडिया टाइम्स)। बुधवार को स्थानीय विकास खंड से सटे मुबारकपुर गांव में स्वर्गीय रामविलास यादव स्मृति के उपलक्ष्य में ओपन पूर्वांचल केशरी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद सहित अन्य जनपदों के प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया।



बतादें कि इस स्मृति के उपलक्ष्य में ओपन पूर्वांचल केशरी पुरुष कुश्ती का उद्घाटन स्व. रामविलास यादव की पत्नी कलावती देवी ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए फीता काटकर किया। स्वर्गी रामविलास यादव स्मृति के उपलक्ष्य में दो वर्षों से ओपन पूर्वांचल केसरी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन लगातार करा रहा है। 

इस कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद सहित अन्य पदों के प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। पूर्वांचल केशरी व पूर्वांचल कुमार के बीच कुश्ती का आयोजन किया गया।



जिसमें पूर्वांचल केसरी के प्रथम विजेता भीम यादव डीएलडब्लू वाराणसी निवासी रहे। वही उपविजेता प्रांजल डीएलडब्लू वाराणसी, तृतीय विजेता अजय डीएलडब्लू वाराणसी व सर्वेश बलिया रहे। 

वहीं कार्यक्रम का अंत बुधवार की शाम तक चला जिसमें पूर्वांचल केसरी के विजेता धर्मेंद्र चौहान, उपविजेता शुभम किशोर, तृतीय विजेता जितेंद्र डीएलडब्लू व बघेल डीएलडब्लू वाराणसी रहें। 



इस दौरान बलवंत यादव,चकिया के वरिष्ठ पहलवान, पत्रकार इत्यादि सहित स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad