संगीत की दुनिया में कदम रखने वाला अपने जिले का तथा कस्बे का नाम रोशन किया बताया जाता है कि संगीत की शिक्षा 3 साल से काशी हिंदू विश्वविद्यालय से ग्रहण किया था
और आज सकलडीहा बाजार निवासी ने एक मध्यम परिवार से निकलकर संगीत की दुनिया में कदम रखने वाले अमन सिंह जो विगत दिनों पटना में (सुरो के दंगल) में चयन होने से गांव एवं कस्बा में खुशी का माहौल चारो तरफ फैला दिया है । इन्होंने एक इतिहास रच दिया किसी ने यह कल्पना में भी नहीं सोचा होगा कि एक मध्यम वर्गीय परिवार से निकल कर एक अदनान बच्चा अकेले ही कीर्तिमान हासिल किया ।और उन्होंने सारा श्रेय अपनी मां को देते हैं ।कहते हैं कि अगर मेरी मां नहीं होती तो मैं इतने बड़े प्लेटफार्म तक का सफर तय नहीं कर सकता।
No comments:
Post a Comment