संवाददाता: संदीप कुमार गुप्ता
इलिया। "दरिया बनकर किसी को डुबोने से बेहतर है,जरिया बनकर किसी को बचाया जाए।"
किसी को बचाने के क्रम में बेलावर गाँव के ग्राम प्रधान ने सराहनीय योगदान दिया। हांड कँपाती सर्दी में हर किसी को ठंड से बचने की जरूरत है। इसी क्रम में क्षेत्र के ग्राम सभा बेलावर में रविवार को ग्राम प्रधान द्वारा कम्बल वितरण का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर रहे। ग्राम प्रधान द्वारा क्षेत्र के लोगों में कंबल वितरण कर यह सराहनीय कदम उठाया गया। गांव के विकास के लिए ग्राम प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है ।प्रधान गांव का मुखिया होता है मुखिया छोटे बड़े सभी के सुख दुख के साथी होते हैं।
कम्बल वितरण कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह,वरिष्ठ समाजसेवी श्यामजी सिंह, जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर द्वारा वृद्ध व असहाय ग्रामीणों में कम्बल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सैयद यूनुस, सैयद हाशिम, सैयद एहसान, रोशन अली,पूर्व प्रधान उपेन्द्र पाण्डेय आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment