चकिया(मीडिया टाइम्स)। तहसील क्षेत्र के आने वाले शहाबगंज लेवा मार्ग के सोनकर तिराहा के पास बीते रात कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें बाइक सवार अजय उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी खेखड़ा बताया जा रहा था जो गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कार चालक अज्ञात बताया गया।
वही आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी गई। वही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आया जहां पर इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह घायल अजय से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि अनियंत्रित होकर कार हमारी बाइक में टक्कर मार दी जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आसपास के ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में एंबुलेंस को फोन करके मौके पर बुलाया गया जिससे मुझे शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां पर डॉक्टर की देखरेख में हमारा इलाज चल रहा है।
No comments:
Post a Comment