भाजपा की महिला नेत्री दिव्या जायसवाल ने जलवाया अलाव, नगरवासियों ने अलाव से महसूस की राहत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, January 8, 2023

भाजपा की महिला नेत्री दिव्या जायसवाल ने जलवाया अलाव, नगरवासियों ने अलाव से महसूस की राहत


निस्वार्थ भाव से समाजसेवी ने चकिया नगर में करवाया अलाव की व्यवस्था



चकिया(मीडिया टाइम्स)। आदर्श नगर पंचायत चकिया में इस कड़ाके की ठंडी के मद्देनजर रखते हुए भाजपा की महिला नेता ने जलवाया अलाव।

बतातें चलें कि भीषण ठंड में लोगों के बचाव हेतु जब प्रशासनिक अमला की ओर से समुचित अलाव तथा कंबल का वितरण नहीं किया गया तो गरीब लोगों के दर्द को देखते हुए चकिया नगर की भाजपा नेत्री दिव्या जायसवाल इन दिनों लगातार नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में अलाव जलाने का कार्य कर रही हैं।



 दिव्या जायसवाल ने मस्जिद के समीप, हॉस्पिटल के पास, थाना के पास तथा वार्ड नंबर 1 के सोनकर बस्ती बिन्द व चौहान बस्ती में स्वयं जाकर अलाव जलाने के साथ ही गरीबों के साथ अपना कुछ वक्त भी बिताया। अलाव साफ कर वृद्ध कमजोर वर्ग के राहत महसूस कर रहे लोगों के चेहरे पर खुशी व संतोष का भाव देखकर उन्होंने सुखद अनुभूति का एहसास किया।


वही भाजपा की महिला नेता के द्वारा बताया गया कि आदर्श नगर पंचायत की जनता इस कड़ाके की ठंडी से काफी त्रस्त हो चुकी थी।जिसका पता मुझे हुआ तो मैंने तुरंत आदर्श नगर पंचायत चकिया के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था अपने निजी खर्चों से कर रही हूं जिससे पूरी नगर की जनता को ठंड से राहत महसूस कर रही हैं, और मेरे द्वारा चकिया के विभिन्न जगहों पर पिछले दिनों से ही अलाव की व्यवस्था किया जा रहा है जिससे लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि अलाव के द्वारा ठंड से काफी राहत है।



गौरतलब बात यह है कि आदर्श नगर पंचायत चकिया के पूरे नगरवासी के द्वारा बताया जाता है कि यह प्रत्येक व्यक्ति के सुख दुःख में निरंतर आगे रह रही हैं और कहीं भी कभी भी किसी भी जनता को मुसीबत में देख रही हैं तो आगे खड़े होकर उसके दुख को हरण करते हुए और धनबल के द्वारा पूरे नगर वासियों की मदद कर रही हैं।




वही आदर्श नगर पंचायत की पूरी जनता पूर्व चेयरमैन कैलाश जायसवाल की पुत्रवधू दिव्या जायसवाल समाजसेवी के द्वारा किए जा रहे कार्य की खूब सराहना कर रही है।







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad