नौगढ़,चंदौली। ब्लॉक का गेट बंद करके ग्राम प्रधानों ने किया धरना प्रदर्शन।
सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए हुए ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि ब्लॉक का गेट बंद करके धरना प्रदर्शन किया जिसमें बताया कि मनरेगा में कराए गए पक्का वर्ग का पेमेंट दो वर्ष से नहीं हो रहा है जिससे काफी दिक्कत हो रही है।
वहीं बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर कर्ज लेकर कार्य को पूरा करा दिया गया है लेकिन पैसा नहीं मिला जिससे सामग्री देने वाले दुकानदार घर जाकर परेशान कर रहे हैं पैसा न मिलने की वजह से दुकानदारों का अप शब्द भी सुनना पड रहा है।
आरोप लगाया कि इसकी शिकायत कई बार मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी, सम्पूर्ण समाधान दिवस में किया लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शन करने वालो में प्रधान संघ अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव, यशवंत सिंह यादव, ब्रह्मा बनवासी, प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ,अरुण सिंह चेरो, संतराम यादव, गुरु प्रसाद यादव, किरण यादव ,प्रधान प्रतिनिधि अजय प्रताप यादव, जयप्रकाश शेरू यादव सहित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
.........................
खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि शासन अस्तर से पैसा न आने की वजह से पेमेंट नहीं हो रहा है जैसे ही पैसा आ जाएगा पेमेंट कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment