ग्राम पंचायत देवखत, वि०खं० नौगढ़ के कोटेदार रामसागर सिंह यादव पर कालाबाजारी करने पर दर्ज हुई प्रथम सूचना रिपोर्ट
नौगढ़ चंदौली।नजदीकी उचित दर विक्रेता के दुकान से ग्राम पंचायत देवखत के राशन कार्ड धारकों को निशुल्क वितरित कराया जा रहा खाद्यान्न
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत देवखत, विकास खंड नौगढ़ के उचित दर विक्रेता रामसागर सिंह यादव द्वारा माह जुलाई, 2024 का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क वितरित होने वाले सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी कर दिये जाने के क्रम में जांचोपरान्त विक्रेता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है।
उक्त ग्राम पंचायत के समस्त राशन कार्ड धारकों को नजदीक के उचित दर दुकानों से पोर्टबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। माह जुलाई, 2024 का वितरण दिनांक 24.07.2024 तक होगा, जिसमें यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि उक्त ग्राम पंचायत का कोई भी लाभार्थी खाद्यान्न पाने से वंचित न रह जाए।
No comments:
Post a Comment