डिप्टी सीएम के निर्देशो के बाद भी नही रुक रही मानक विहीन पैथोलॉजी एक्सरे संचालकों की मनमानी।
बगैर मानक व रजिस्ट्रेशन के फर्जी तरीका से खुलेआम हो रहा अवैध पैथोलॉजी एक्सरे का संचालन।
धडल्ले से मरीजों के जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़ अप्रशिक्षित युवक कर रहे मरीजों का खुलेआम पैथोलॉजी मे जांच व एक्सरे।
अप्रशिक्षित मरीजों के जांच के कारण मरीजों के रिपोर्ट के कारण इलाज को लेकर भ्रमित हो रहे मरीज।
स्वास्थ्य बिभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के समीप ही लबे रोड पर बगैर मानक व अप्रशिक्षित के हाथो पैथोलॉजी मे जांच होना बडा सवाल।
सुत्रों के अनुसार बिना मानक के और राजनीतिक पहुंच के कारण अवैध पैथोलॉजी एक्सरे पर स्वास्थ्य बिभाग नही कर रहा कोई कार्यवाही स्वास्थ्य बिभाग अवैध पैथोलॉजी एक्सरे पर कार्यवाही के नाम पर मौन।
चकिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पान्डेय पैथोलॉजी व एक्सरे का बताया जा रहा है मामला।
No comments:
Post a Comment