पुलिस टीम द्वारा गोतस्करी में संलिप्त गिरोह के सदस्यों विरूद्ध की गयी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, July 17, 2024

पुलिस टीम द्वारा गोतस्करी में संलिप्त गिरोह के सदस्यों विरूद्ध की गयी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

 पुलिस टीम द्वारा गोतस्करी में संलिप्त गिरोह के सदस्यों विरूद्ध की गयी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही







चंदौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्वेक्षण में रमेश यादव प्रभारी निरीक्षक थाना धीना के नेतृत्व में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा आदतन, शातिर गोतस्करों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही







 के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धीना द्वारा थाना क्षेत्र में गोतस्करी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर 1. बजरंगी पाण्डेय पुत्र रामप्रकाश पाण्डेय नि0 ग्राम महुरा प्रकाशपुर थाना धीना जनपद चन्दौली।







 2.सदस्य अनूप चौबे उर्फ मोनू पुत्र स्व0 रामलखन चौबे उर्फ द्विज नि0 ग्राम हुसेपुर थाना महाराजगंज जिला आजमगढ़ हालपता महुराप्रकाशपुर थाना धीना जिला चन्दौली 3. गुलू पाण्डेय उर्फ बुल्लू उर्फ जितेन्द्र पुत्र रामगोपाल पाण्डेय उर्फ राम अकबाल नि0 महुरा प्रकाशपुर थाना धीना जिला चन्दौली के विरूद्ध  मु0अ0स0 57/24 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



इस कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली, ताराचन्द्र सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली, अनुराग सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली, अंकित वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad