नौगढ़ चंदौली। दो दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई वन कर्मियों की सुनवाई
रविवार को मझगांई रेंज अंतर्गत भैसौडा बीट कम्पांड नम्बर 20 में भैसौडा गांव निवासी फिरोज इस्माइल सहित अन्य लोगों ने वं भूमि को काटकर ट्रेक्टर से जोत रहे थे तभी वन विभाग की टीम गस्त करते हुए पहुंच गई।
जिसे देख फिरोज ट्रेक्टर लेकर भागने लगा वन रक्षक प्रसिद्ध प्रसाद व वाचर काफ़ी प्रयास किए पकड़ने के लिए पर नहीं पकड़ पाए और वह भाग कर अपने घर चला गया।
अपने परिवार की महिला व पुरुषों को इकट्ठा करके वन कर्मियों पर हमला बोलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे किसी तरह जान बचा कर वन कर्मी भाग कर चकरघट्टा थाने में तहरीर दिए लेकिन अब तक दो दिन बीत गए पर अब तक अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि वन कर्मियों पर हमला करने वालों के विरुद्ध थाने में तहरीर दे दिया गया है लेकिन दो दिन गया कोई कार्यवाही नहीं की गई है बस टाल मटोल किया जा रहा है।
थाना प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांचकर कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment