आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग झुलसे, स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा उपचार
शहाबगंज। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग झुलस गए, जिनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।
भष्करपुर गांव के 21 वर्षीय प्रदीप कुमार, 62 वर्षीय रामनंदन, और 36 वर्षीय दिनेश सिंह, जो अतायस्तगंज गांव के सिवान में पशु चरा रहे थे, दोपहर बाद तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसने के बाद तीनों बेहोश हो गए।
साथ के लोगों ने काफी प्रयास के बाद उन्हें होश में लाया और फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उनका उपचार कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र परिजनों से भर गया।
इसी प्रकार, केराडीह गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्षीय शिवांगी, जो जितेन्द्र कुमार चौहान की पुत्री है, झुलस गई। शिवांगी घर के बरामदे में बैठकर बाल बांध रही थी।
जब बिजली गिरी। परिजनों ने तुरंत उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया ले जाकर इलाज कराया।
No comments:
Post a Comment