शहाबगंज (मीडिया टाइम्स)। चंदौली स्थानीय कस्बा के लेवा इलिया मार्ग पर ग्राम भारती महिला
महाविद्यालय के पास जलभराव ने यातायात को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है।
इस मार्ग पर नियमित यातायात करने वाले ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि इस मार्ग की मरम्मत तो समय-समय पर होती है, लेकिन वर्षा के दौरान जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार इस क्षेत्र में वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है।
वर्षा के मौसम में, यह मार्ग तालाब का रूप ले लेता है, जिससे लोगों का आवागमन बाधित हो जाता है। स्कूल और कॉलेज के छात्रों से लेकर दैनिक मजदूरों तक, सभी को इस समस्या का सामना करना पड़ता है।स्थानीय निवासी अरुण जायसवाल ने कहा प्रशासन इस समस्या को नजरअंदाज कर रहा है।
हर साल हमें इस समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा है व्यापारी नेता महमूद आलम ने बताया,हम चाहते हैं कि प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दे और जल्द से जल्द इसका समाधान निकाले।
अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले मानसून में भी हमें इसी समस्या से जूझना पड़ेगा।ग्रामीणों का कहना है की चाहते हैं कि सड़कों की सही ढंग से मरम्मत हो और जलनिकासी की उचित व्यवस्था की जाए।
No comments:
Post a Comment