डिजीटल हाजरी के विरुद्ध एकजुटता का शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान
शहाबगंज। प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय शिक्षकों पर थोपी गई अव्यवहारिक ऑनलाइन हाजिरी के पक्ष या विपक्ष में बीआरसी शहाबगंज के सभागार में सहमति या असहमति पर चर्चा की गई एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
जिसमें बीते गुरुवार एवं शुक्रवार को विद्यालय समय 2:00 बजे के पश्चात बीआरसी सभागार में विकास खण्ड शहाबगंज के अध्यापक/अध्यापिका, शिक्षामित्र, अनुदेशक भारी संख्या में उपस्थित होकर डिजीटल हाजरी के विरुद्ध एकजुटता का परिचय देते हुए उक्त अव्यवहारिक व्यवस्था के विरोध में हस्ताक्षर किये। साथ ही साथ इस लड़ाई में कामयाब होनेके लिए कड़े से कड़े संघर्ष एवं एकजुटता की प्रतिज्ञा ली।
उक्त जानकारी देते हुये उoप्रoप्राo शिo संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के समस्त शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक एकजुट हैं।
इसके लिए हम सब का आभार व्यक्त करते हैं। हम पूर्ण विश्वास के साथ शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक साथियों के सहयोग से हम अपनी लड़ाई को सफलता प्राप्त होने तक जारी रखेंगे।
No comments:
Post a Comment