नाली निर्माण मे दोयम दर्ज की पाइप लगने के दो दिन मे टुटी ग्रामीणों ने नाली निर्माण को लेकर किया प्रदर्शन
चकिया। चंन्दौली चकिया नगर मुख्यालय के सटे ग्राम सभा गरला के मुख्य सपर्क मार्ग मे सीसी रोड नाली निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों व महिलाओ को आवागमन व गंदे पानी मे से होकर ही गुजरना होता रहा इसी संबंध मे तहसील दिवस मे मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष धीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व मे प्रार्थना पत्र देकर जाँच करके निरीक्षण करके नाली निर्माण व सीसी रोड़ बनवाने का मांग किया गया।
मौके पर जाँच करने मौके पर गांव मे पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने खण्ड विकास अधिकारी चकिया विकास सिंह को फटकार लगाते हुए जनहित मे तत्काल कार्य करने का निर्देश दिया उसके बाबजुद भी कोई कार्य नहीं हुआ विबाद का बहाना करके बीडीओ चकिया ताल मटोल करते रहे पुनः मुख्य विकास अधिकारी चन्दौली व जिलाधिकारी चन्दौली को ग्रामीणों ने गुहार लगायी सीडीओ चन्दौली ने संयुक्त टीम मे उपजिलाधिकारी चकिया,डीपीआरओ चन्दौली,बीडीओ चकिया को जाँच करने का निर्देश दिया गया एसडीएम चकिया ने नायब तहसीलदार चकिया संदीप श्रीवास्तव खण्ड विकास अधिकारी चकिया, सेक्रेटरी संजीव सिंह, जेई देवदत्त द्विवेदी,लेखपाल लोकेश द्विवेदी, धीरज श्रीवास्तव,अनिल कुमार, जनार्दन तिवारी अन्य ग्रामीण मौजुद रहे कोई विबाद नहीं रहा कार्य प्रारम्भ हुआ लेकिन मानक के विपरीत कार्य किया जा रहा है।
पानी निकासी हेतु लगाया गया 5 इंच का प्लास्टिक पाइप भी मौके पर दो दिन में टुट गया जिससे ग्रामीण बहुत नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया गया और सड़क में मानक का अनदेखा किए जाने वाले सचिव व तकनीकी सहायक के विरुद्ध जांच कराकर मुकदमा दर्ज करवाने का मांग किया गया।
प्रदर्शन करने वाले मे धीरज श्रीवास्तव,अनिल कुमार, पंकज तिवारी, नरेन्द्र लाल, बृजनारायण लाल,श्यामनारायण लाल,अनिल तिवारी, विरेन्द्र लाल,सुड्डू यादव मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment