गौवंशों की दुर्वस्था को लेकर नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी कागजों मे ही कर रहे गौवंशो का बेहतर रखरखा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, July 20, 2024

गौवंशों की दुर्वस्था को लेकर नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी कागजों मे ही कर रहे गौवंशो का बेहतर रखरखा


गौवंशों पर राजनीति करने तथा भाजपा सरकार मे सत्ता पक्ष मे गौ नेता होने के बाद ही गौवंशो की लगातार हो रही मौत।







गौवंशों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह बने आदर्श नगर पंचायत चकिया के जिम्मेदार अधिकारी ।




गौ आश्रय केंद्र परिसर मे ही पशु अस्पताल मौजुद फिर भी इलाज के अभाव मे तडप तडप कर गिर रहे गौवंश।





आर्थिक रुप से कमजोर गौवंशो के  रखरखाव व दवा इलाज को  लेकर लापरवाह दिख रहे पशु अस्पताल के कर्मी।








गौवंशों की दुर्वस्था को लेकर नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी कागजों मे ही कर रहे गौवंशो का बेहतर रखरखाव।

 



गौवंशो के रखरखाव को लेकर दो विभागो के बटवारे मे गौवंशो की लगातार स्थिति हो रही खराब।








कागजो मे ही गौवंशों का हो रहा बेहतर रखरखाव सुखा चारा को खाने को लाचार है गौवंश।


आदर्श नगर पंचायत  चकिया के गौआश्रय केन्द्र मे पूर्व मे भी लगभग दर्जनों गौवंशों की हो चुकी है  मौत।



पुर्व के दर्जनों गौवंशों की मौत के बाद भी  नही टुट रही नगर पंचायत के जिम्मेदारो की नींद ।




समय पर नही होता गौवंशो का समुचित इलाज।




गौवंशों की दुर्वस्था की जानकारी होते ही उपजिलाधिकारी चकिया ने जांच का दिया आश्वासन।




आदर्श नगर पंचायत चकिया के गौआश्रय केंद्र का मामला।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad