शहाबगंज क्षेत्र में विजिलेंस विभाग के लगातार छापेमारी, अवैध बिजली चोरी करने वालों में मचा खलबली
विजिलेंस विभाग की टीम निष्पक्षता से जांच करें निर्दोष लोगों को न परेशान करें- सपा नेता महमूद आलम
शहाबगंज, चंदौली। हाल ही में विजिलेंस विभाग द्वारा शहाबगंज क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है, जिससे स्थानीय निवासियों और व्यवसायियों में चिंता का माहौल है।
ये छापे बिजली चोरी और अन्य अनियमितताओं की जांच के उद्देश्य से किए जा रहे हैं।
शहाबगंज कस्बे के सपा नेता महमूद आलम ने कहा, "हम विजिलेंस विभाग की कार्रवाई का समर्थन करते हैं, लेकिन हमें यह भी उम्मीद है कि वे निष्पक्षता से जांच करें और निर्दोष लोगों को परेशान न करें। विजिलेंस विभाग के छापों के पीछे के कारणों पर बात करते हुए जेई ने बताया कि स्थानीय फीडर बहुत लॉस में चल रहा है।
ऐसे में विजिलेंस विभाग की कार्रवाई का उद्देश्य बिजली चोरी को रोकना और बिजली आपूर्ति को संतुलित करना है। हालांकि, स्थानीय निवासियों का एक समूह यह भी मानता है कि यह छापे वसूली के उद्देश्य से किए जा रहे हैं, लेकिन इस दावे के पक्ष में कोई ठोस सबूत उपलब्ध नहीं है।
कुछ लोगों ने बताया कि बिजली विभाग का जो भी व्यक्ति शिकायत करता है, उसे विभाग के लोग टारगेट कर रहे हैं और साथ ही शिकायतकर्ता के साथ ही गाँव के लोगों को इसका अंजाम भुगतना पड़ रहा है। विजिलेंस विभाग का छापा पड़ना तय माना जा रहा है।
अभी हाल ही में बिजली कटौती से त्रस्त कस्बे के लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया, जिसके अगले दिन कस्बे में विजिलेंस की टीम पहुंच गई। बड़गावां में भी ग्रामीणों ने खराब तार को बदलने को लेकर प्रदर्शन किया था, तो वहाँ भी विजिलेंस की टीम धमक गई। प्रशासन और विभाग को मिलकर इस समस्या का संतुलित समाधान निकालने की जरूरत है ताकि सभी लोग सही तरीके से बिजली का उपयोग कर सकें और किसी निर्दोष को परेशान न किया जाए।
No comments:
Post a Comment