चकिया ( मीडिया टाइम्स )। सरकार की तरफ से करोड़ो रुपये खर्च कर चलाई गई योजना में से एक
योजना जल जीवन मिशन है जिसको चलनेे का मुख्य उद्देश्य है घर-घर नल कल पहुंचाया जा सके। लेकिन इसमे अधिकांश भ्रष्टाचार देखने को मिला रहा है।
ऐसे ही भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा है चकिया ब्लाक के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत नौड़ीहा जहां गांव में जल जीवन मिशन के लिए पाइप लाइन डालने के लिए लाखों की कीमत से बने खड़ंजे और आईसीसी रोड ग्राम निधि के द्वारा बनाई गई थी जिसे ध्वस्त करके ठेकेदार रफू चक्कर हो गए।
नौड़ीहा गाव के शुरूआती व मुख्य मार्ग पर पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई कार्य किया गया था, लगभग कार्य समाप्त होने के बाद भी उसको बनया नही गया।
जिसके वजह से नौड़ीहा मुख्य मार्ग हल्कि वर्ष से पुरी तरह ध्वस्त होना शुरु हो गया है और मार्ग से अवान गावन में कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। उस मुख्य मार्ग से लगभग सेकड़ो लोगों का आना जाना लगा रहता है।
जिससे कि आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कुछ ग्राम पंचायत के ठेकेदारों ने पाइपलाइन डालने के बाद किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं किया गया है।
जब भी पानी चालू होता है तो भ्रष्ट ठेकेदार द्वारा भ्रष्ट पाइपलाइन लीकेज होना शुरु हो जाता है, जिसे जल भराव हो जाता है।
ग्रामीणों का कहना है की जब इसकी सूचना जिम्मेदार अधिकारी को दिया गया तो अफसर खानापूर्ति कर रहे है।
No comments:
Post a Comment