गौवंशों के रखरखाव को लेकर लापरवाह बना आदर्श नगर पंचायत चकिया के जिम्मेदार अधिकारी।
गौ आश्रय केंद्र परिसर मे ही पशु अस्पताल मौजुद फिर भी इलाज के अभाव मे तडप तडप कर गिर रहे गौवंश।
गौवंशो के रखरखाव व दवा इलाज को लेकर लापरवाह दिख रहे पशु अस्पताल के कर्मी।
गौवंशों की दुर्वस्था को लेकर मौके पर पहुंची पत्रकारों की टीम को गौशाला के प्रभारी गुलाब मौर्य ने कवरेज करने से रोका।
अधिशासी अधिकारी की लापरवाही मामले की जानकारी लेने के लिए जब किया जाने लगा फोन तो नहीं उठाए फोन।
सैकड़ों गौवंशों की मौत के बाद भी गौशाला के प्रभारी गुलाब मौर्य पर राजनीतिक पहुंच के कारण नही हो रही कार्यवाही।
गौवंशो के रखरखाव को लेकर दो विभागो के बटवारे मे गौवंशो की लगातार स्थिति हो रही खराब।
कागजो मे ही गौवंशों का हो रहा बेहतर रखरखाव निम्न किस्म का सुखा चारा को खाने को लाचार है गौवंश।
आदर्श नगर पंचायत चकिया के गौआश्रय केन्द्र मे पूर्व मे भी लगभग दर्जनों गौवंशों की हो चुकी है मौत।
पुर्व के दर्जनों गौवंशों की मौत के बाद भी नही टुट रही नगर पंचायत के जिम्मेदारो की नींद ।
समय पर नही होता गौवंशो का समुचित इलाज।
गौवंशों की दुर्वस्था की जानकारी होते ही जिलाधिकारी चन्दौली टीकाराम फुंडे ने जांच का दिया आश्वासन।
आदर्श नगर पंचायत चकिया के गौआश्रय केंद्र का मामला।
No comments:
Post a Comment