आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने थाना बबुरी का किया औचक निरीक्षण, जनसुनवाई रजिस्टर, महिला डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, मालखाना, शस्त्रागार इत्यादि का किया निरीक्षण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, July 29, 2024

आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने थाना बबुरी का किया औचक निरीक्षण, जनसुनवाई रजिस्टर, महिला डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, मालखाना, शस्त्रागार इत्यादि का किया निरीक्षण

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 29.07.2024 को पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे 

द्वारा थाना बबुरी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई रजिस्टर, महिला डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर,आनलाईन शिकायतों व लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली तथा थाना परिसर का भ्रमण कर अभियोगों से सम्बंधित सीज वाहनों को साफ सफाई के साथ मुकदमावार खड़ा करने हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में थाने बैरेक, भोजनालय, हवालात इत्यादि का निरीक्षण किया। 



उन्होंने पुलिस की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए जाने के निर्देश दिए। किसी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रचलित श्रावण मास में थानाक्षेत्र में पडने वाले मंदिरों पर सुरक्षा के प्रबन्ध हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी को रात्रि गश्त सुचारू रूप से किए जाने व वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के आदेश दिए। थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करने के भी आदेश दिए। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad