अलीपुर भंगडा गांव के ग्राम प्रधान ने हैंडपंप रिबोर के नाम पर कर दिया लाखों का गमन, डीएम साहब कब होगी जांच, ग्रामीणों के हक व अधिकार पर ग्राम प्रधान डाल रहा डाका - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, July 30, 2024

अलीपुर भंगडा गांव के ग्राम प्रधान ने हैंडपंप रिबोर के नाम पर कर दिया लाखों का गमन, डीएम साहब कब होगी जांच, ग्रामीणों के हक व अधिकार पर ग्राम प्रधान डाल रहा डाका

अलीपुर भंगडा गांव के ग्राम प्रधान ने हैंडपंप रिबोर के नाम पर कर दिया लाखों का गमन, डीएम साहब कब होगी जांच


 


ग्रामीणों के हक व अधिकार पर ग्राम प्रधान डाल रहा डाका 


 


  • हैंडपंप रिबोर न होने का दंश झेल रहे हैं ग्रामीण 




  • उधर ग्राम प्रधान हैंडपंप रिबोर के नाम पर लाखों रुपए गमन कर काट रहा मलाई,अलीपुर भंगड़ा ग्राम पंचायत का है पूरा मामला




चकिया, चंदौली। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत अलीपुर भंगड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान द्वारा हैंडपंप रिबोर के नाम पर लाखों रुपए का गमन कर दिया गया है। यह आरोप ग्रामीणों का है।





 ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा पूर्व में तकरीबन 10 हैंडपंपों का रिबोर केवल कागजों में कराते हुए धन का बंदर बांट कर लिया गया। हैंडपंप रिबोर न होने से ग्रामीणों को पानी के लिए काफी किल्लत झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान के इस कुकर्म भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे से शिकायत कर जांच कराई जाएगी। हैंडपंपों का रिबोर केवल कागजों में हुआ है। 





बतादें कि अलीपुर भंगड़ा गांव के ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों के हक व अधिकारों पर डांका डाला जा रहा है। ग्राम प्रधान पर यदि प्रशासनिक व खाता सीज करने की कार्रवाई नहीं हुई तो यह भ्रष्टाचार के दलदल में पूरे गांव को झोंकने का काम करेगा।








 गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में ग्राम प्रधान द्वारा लगभग 10 सरकारी हैंडपंपों का रिबोर कराया गया, जो केवल कागजों में सिमटा हुआ है। धरातल पर पूरी तरह शून्य हैं।





 जो हैंडपंप कागजों में रिबोर हुए हैं वह आज भी घास फूंस से जकड़कर पूरी तरह ध्वस्त पड़े हुए हैं। लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा भ्रष्टाचार करते हुए लगभग लाखों रुपए की धनराशि का गमन हैंडपंप रिबोर के नाम पर कर दिया गया है। ग्रामीणों का यह भी कहना रहा कि एक भी हैंडपंप रिबोर नहीं हुए हैं। 






गांव का विकास भ्रष्ट ग्राम प्रधान द्वारा केवल कागजों में किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण पूरी तरह आजीज आ चुके हैं। ग्रामीणों ने कहा ग्राम प्रधान के ऊपर यदि कार्रवाई नहीं हुई है तो ग्रामीण हस्ताक्षर अभियान चलाकर जांच की मांग करते हुए जिलाधिकारी चंदौली से शिकायत करेंगे। भ्रष्ट ग्राम प्रधान पर कार्रवाई नहीं हुई तो यह गांव को भ्रष्टाचार के दलदल में झोंकने का काम करेगा। 






वर्जन-


मुख्य विकास अधिकारी चंदौली ने कहा कि जांच टीम का गठन कर मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर ग्राम प्रधान पर कार्रवाई होगी।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad