महर्षि चरक वनांचल सेवा स्वास्थ्य कहकिय यात्रा का आयोजन, सैकड़ो लोगों कराये उपचार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, July 18, 2024

महर्षि चरक वनांचल सेवा स्वास्थ्य कहकिय यात्रा का आयोजन, सैकड़ो लोगों कराये उपचार

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। विश्व आयुर्वेद परिषद एवं वनवासी कल्याण आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में 

महर्षि चरक वनांचल सेवा स्वास्थ्य कहकिय यात्रा का आयोजन दिनांक 17जुलाई 24 से 21 जुलाई 24 तक जनपद सोनभद्र के विभिन्न आदिवासी बनवासी क्षेत्र में जनमानस के स्वास्थ्य उन्नयन हेतु निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 18 जुलाई 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय बोकरा खाड़ी कोन ब्लॉक, जिला सोनभद्र में आयोजित किया गया। 

जिसमें निशुल्क औषधीयो का वितरण व उचित परामर्श किया गया स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. बालमुकुंद प्रसाद ने जंगलो, बाग बगीचा में उपलब्ध औषधि पौधो के गुण,  विभिन्न जटिल रोगों व उपचार के संदर्भ में, साथ ही आहार बिहार व दिनचर्या के माध्यम से स्वस्थ जीवन हेतु विस्तारपूर्वक बताया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से  चिकित्सक गण में डॉ. नवीन डॉ. राज मनी,डॉ. अनुराधा, डॉ. प्रतिमा, डॉ. शमशाद अहमद,फार्मेसिस्ट श्री चंद्र प्रकाश उपस्थित रहकर सराहनीय सहयोग किए। डॉ. बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि जनपद सोनभद्र  में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु   चिकित्सक टीम को चार क्षेत्रों ओबरा/ डाला , बभिनी, राबर्ट्सगंज,दुद्धी के निकट सुरभि शोध संस्थान/ तपोवन गोशाला में विश्राम स्थल बनाकर स्वास्थ मेला कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में ओबरा डाला में टीम लीडर/। 

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. बालमुकुंद प्रसाद, डॉ. पी. के. राय, डॉ. पंकज, व संयोजक प्रभारी डॉ. रामानंद तिवारी,के साथ साथ अन्य टीम प्रमुख मार्ग दर्शन में डॉ. के.के. द्विवेदी, डॉ. सी.एस. पांडे, डॉ. भावना द्विवेदी, डॉ. मनीष मिश्रा, व चिकित्सक गण में डॉ. युगल किशोर पांडे, डॉ. शालेंद्र पाल, डॉ. देवेंद्र पांडे, डॉ. पूजा, डॉ. रंजना, डॉ. अखिलेंद्र, व भारी संख्या में अनुभवी चिकित्सक गण,स्वास्थ कर्मचारी,सेवा समर्पण संस्थान, सेवाकुंज आश्रम विश्व आयुर्वेद परिषद के सक्रिय पदाधिकारीगण, सदस्य उपस्थित रहकर विशाल स्वास्थ मेला कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad