मनबढ़ों का कहर: दलित परिवार पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला, पति का सर फटा और पत्नी का हाथ हुआ फैक्चर, एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, July 18, 2024

मनबढ़ों का कहर: दलित परिवार पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला, पति का सर फटा और पत्नी का हाथ हुआ फैक्चर, एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज

 मनबढ़ों का कहर: दलित परिवार पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला, पति का सर फटा और पत्नी का हाथ हुआ फैक्चर, एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज 










नौगढ़। थाना क्षेत्र में एक दलित महिला और उसके परिवार पर हुए जानलेवा हमले में एक टायर पंचर बनाने वाले व्यक्ति का सर फट गया और महिला का हाथ फैक्चर हो गया।





 पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते छह आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 












नौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बोदलपुर निवासी रामसेवक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह बृहस्पतिवार को अपने फसल की रखवाली हेतु तीन शेड लगा रहा था, तभी पड़ोस की महिलाएं चंद्रकला और लालती लामबंद होकर लाठी-डंडों के साथ आ गईं और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगीं।





 इसके बाद उन्होंने आवाज लगाकर घर के हरगेन, फूलगेन, राम कृपा यादव और चंद्रिका को भी बुला लिया और सभी ने मिलकर रामसेवक को बुरी तरह पीटा। शोर सुनकर रामसेवक की पत्नी लीलावती और बेटा पंकज बीच-बचाव करने आए, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। 





लीलावती का हाथ फैक्चर हो गया और पंकज को भी बुरी तरह पीटा गया। आस-पास के लोगों ने किसी तरह उन्हें छुड़ाया। घटना के बाद हमलावरों ने हत्या की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। 





थाना प्रभारी जीतेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि दो महिलाओं समेत छह आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।








No comments:

Post a Comment

Post Top Ad