नौगढ़ पुलिस द्वारा गोवध के वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
नौगढ़। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष नौगढ़ की गठित टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 42/24 धारा 3/5A/5B/8 गो0निवा0 अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त पप्पू कोल उर्फ रामसागर पुत्र स्व0 डंगर कोल उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम तकिया थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र को आज दिनांक 30.08.2024 को उ0नि0 रामधनी सिंह मय टीम द्वारा समय 12.45 बजे ग्राम डुमरिया तिराहा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूर्व की घटना:-
दिनांक 14.04.2024 को थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा जंगल के रास्ते गौवंशों को तस्करी कर ले लाते समय घेराबंदी कर 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था तथा मौके से सहयोगी अभियुक्त फरार हो गया था। पुलिस टीम द्वारा मौके से 04 गोवंश व चापड़ बरामद किया गया था। उपरोक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्त पप्पू कोल का नाम प्रकाश में आया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1- पप्पू कोल उर्फ रामसागर पुत्र स्व0 डंगर कोल उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम तकिया थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह थाना नौगढ जनपद चन्दौली
1.उ0नि0 श्री रामधनी सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
2.का0 देवेश मौर्या थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
No comments:
Post a Comment