चकिया ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों
के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने वनभीषमपुर तिराहा दो मोटर साइकिल से दो बोरी मे कुल 05 बण्डल नाजायज गांजा (कुल 10 किलो 351 ग्राम) के साथ अभियुक्त-
1-घनश्याम राजभर पुत्र भुल्लन राय निवासी ग्राम भगरना थाना चैनपुर जिला भभुआ कैमूर बिहार
2.छोटू राय पुत्र मुल्लन राय निवासी ग्राम भालूबूढ़न थाना चैनपुर जिला भभुआ बिहार
3.सोनू कुमार पुत्र मुन्नीपाल सिंह निवासी ग्राम धौरी थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़
4.मो0 आरिफ पुत्र अलीहसन निवासी बेलखरा श्रीरामपुर थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर
5.हरिहर यादव पुत्र स्व0 रामचरन यादव निवासी मुजफ्फरपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 21.40 बजे गिरफ्तार/बरामद किया गया।
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना चकिया पर मु0अ0सं0 132/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण-
10 किलो 351 ग्राम नाजायज गांजा
दो मोटर साइकिल
रजि.नं. क्रमशः UP63AA8813 बजाज डिस्कवर
व UP63AU6536 स्प्लेण्डर प्लस
चार मोबाइल- REALME-2, OPPO, VIVO
गिरफ्तारी टीम का विवरणः
थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति थाना चकिया जनपद चन्दौली।
उ0नि0 अभिनव गुप्ता थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
हे0का0 दीपचन्द्र गिरी थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
का0 प्रदीप यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली।
का0 रामकेश पाल थाना चकिया जनपद चन्दौली।
का0 सविनय सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली।
का0 रविन्द्र कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment