बंद पड़े क्वार्टर से नकदी सहित 12 लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी,छुट़्टी बनाने गया था लोको पायलट का परिवार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, August 22, 2024

बंद पड़े क्वार्टर से नकदी सहित 12 लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी,छुट़्टी बनाने गया था लोको पायलट का परिवार

 बंद पड़े क्वार्टर से नकदी सहित 12 लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी,छुट़्टी बनाने गया था लोको पायलट का परिवार









डीडीयू नगर। रेलवे लोको कॉलोनी में बंद पड़े रेलवे क्वार्टर में पीछे से सेंध मार कर चोरों ने आठ हजार रुपये नकद सहित लगभग 12 लाख रुपये मूल्य केे जेवरात चुरा लिए।





 बृहस्पतिवार को लोको पायलट रेलवे क्वार्टर में पहुंचा तो सारा सामान बिखड़ा देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।








जौनपुर जनपद निवासी कन्हैया लाल पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में लोको पायलट के रूप में तैनात है। वे काफी समय से लोको कॉलोनी में स्थित रेलवे क्वार्टर में परिवार वालों के साथ निवास कर रहे हैं। 







कन्हैया लाल रक्षाबंधन पर्व पर 16 अगस्त को क्वार्टर बंद कर अपने गांव चले गए। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने क्वार्टर के पीछे से पांच इंच के ईट से बनी जाली को तोड़कर क्वार्टर के अंदर घुस गए। 






 


चोरों ने दो आलमारी को तोड़कर सोने के दो हार, सोने के दो झुमके, एक मंगलसूत्र, आठ अंगूठी, एक रिंग, दो चेन, चांदी की पायल, करधनी, मांगटीका सहित लगभग 12 लाख रुपए मूल्य के जेवरात चुरा ले गए। बृहस्पतिवार को रेलकर्मी छूट्टी के बाद वापस लौटा। उसने क्वार्टर का ताला तोड़ा तो बिखरा सामान देख कर सन्न रह गया। 






 



लोको पायलट ने इसकी सूचना 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। 




चोरी की बड़ी घटना से मुहल्ले में दहशत का माहौल है। इस संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad