खाद कंपनी का अधिकारी बनकर 3.27 लाख का ऑनलाइन फ्राड - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, August 20, 2024

खाद कंपनी का अधिकारी बनकर 3.27 लाख का ऑनलाइन फ्राड

वाराणसी ( मीडिया टाइम्स )। में युवक से लखनऊ की एक खाद कंपनी के नाम पर ऑनलाइन फ्राड 

का मामला सामने आया है। जालसाजों ने खाद कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर युवक से 3.27 हजार रुपए तीन बार में ले लिए पर खाद के नाम पर डुप्लीकेटसामान भेज दिया।

अब सभी का मोबाइल स्विच ऑफ है। फिलहाल इस संबंध में पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं टाटा कैंसर हॉस्पिटल के कर्मचारी से 70 हजार रुपए डिजिटल अरेस्ट करके साइबर फ्रॉड ने लूट लिए। उन्होंने भी मुकदमा दर्ज कराया है।


19 जुलाई को अजय कुमार के घर पहुंचे थे जालसाज


जालसाजी का शिकार हुए अजय कुमार निवासी कचनार थाना राजातालाब ने बताया - 19 जुलाई को दो युवक अनुपम यादव और मयंक श्रीवास्तव निवासी सीतापुर हमारे घर पहुंचे और एक दुकान खोलने के लिए किराएदारी की बात की थी।

दोनों खाद, बीज और कीटनाशक की दुकान खोलने की बात बताई थी। इस दौरान बातचीत में उन्होंने मुझे अपनी कंपनी के प्रॉफिट के बारे में बताया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad